मासिक धर्म स्वच्छता दिवस । 2024
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, हर साल 28 मई को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़े कलंक को तोड़ना और अच्छे मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देना है। यह दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के लिए मासिक धर्म उत्पादों, शिक्षा और स्वच्छता सुविधाओं तक बेहतर पहुंच की वकालत करता है। जागरूकता बढ़ाने और नीति परिवर्तन को प्रोत्साहित करके, यह दिन यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि मासिक धर्म को एक सामान्य जैविक प्रक्रिया के रूप में मान्यता दी जाए और महिलाएं और लड़कियां अपने मासिक धर्म को सुरक्षित, स्वच्छ और गरिमा के साथ प्रबंधित कर सकें।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस। 2024
आज 31 मई 2024 को मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन एवं धरती संस्था ने मिलकर जिला मुरैना में आशा कार्यकर्ता एवं आशा पर्यवेक्षकों के साथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर सभी को तंबाकू व तंबाकू से बने उत्पादों के उपयोग से होने वाले नुकसानों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। साथ ही सभी को यह जिम्मेदारी दी गई कि अपने-अपने ग्राम व कलस्टर में समुदाय के बीच जाकर जागरूक करने का काम करना है ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुरैना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री एसपी श्रीवास्तव जी धरती संस्था के संचालक देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने सभी आशा व आशा पर्यवेक्षकों के वर्तमान स्थिति में हमारे जिले प्रदेश में आंकड़ों के माध्यम से तंबाकू से होने वाली बीमारियों को साझा किया व कितने लोग इस बीमारी से प्रभावित हो रहे हैं ।आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई, व शपथ के बाद सभी प्रतिभागियों ने शपथ पर हस्ताक्षर भी किए।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम,पन्ना में क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया । आज दिनांक 16 जून 2024 को पन्ना जिले के सभी ब्लॉक में क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया। इस क्लस्टर बैठक में कॉमिक बुक 5 और 6 का उल्लेख विस्तार पूर्वक किया गया ताकि आने वाली 4th रविवार को जो ब्रिगेड बैठक होनी है उसमें साथिया कॉमिक बुक के माध्यम से ब्रिगेड के सदस्य के साथ कॉमिक बुक 5 और 6 पर बातचीत कर सके। ब्रिगेड बैठक मे आने वाली समस्याओं का भी समाधान किया गया। आयोजक:-धरती संस्था
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2024)
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, पन्ना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2024) मनाया गया। योग दिवस के उपलक्ष में सभी साथियों के द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया साथ में जीवन के लिए स्वास्थ्य कितना महत्वपूर्ण है इस पर चर्चा हुई। स्वस्थ रहने के लिए योग किस प्रकार से हमारे दिनचर्या में हमें जोड़ना है इसके बारे में बातचीत की गई। आयोजक:-धरती संस्था